गीतकार - सुदर्शन फाकीरी | गायक - भूपिंदर, अनुराधा पौडवाल | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - | वर्ष - 1979
View in Romanअनुराधा:
ज़िन्दगी में जब तुम्हारे ग़म नहीं थे
इतने तनहा थे कि हम भी हम नहीं थेअनुराधा:
वक़्त पर जो लोग काम आए हैं अक्सर
अजनबी थे, वो मेरे हमदम नहीं थेभुपिन्दर:
बेसबब था तेरा मिलना रहगुज़र में
हादसे हर मोड़ पर कुछ कम नहीं थेअनुराधा:
हमने ख़्वाबों में ख़ुदा बनकर भी देखा
आप थे, बाहों में दो आलम नहीं थेभुपिन्दर:
सामने दीवार थी ख़ुद्दारियों की
वरना रस्ते प्यार के पुरख़म नहीं थे