ज़रा सा झूम लूँ मैं - The Indic Lyrics Database

ज़रा सा झूम लूँ मैं

गीतकार - भरत व्यास | गायक - आशा भोसले - अभिजीत | संगीत - जतिन - ललित | फ़िल्म - जनम जन्म के फेरे | वर्ष - 1957

View in Roman

ज़रा सा झूम लूँ मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूँ में
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूँ में
अरे ना रे बाबा ना
मैं चली बन के हवा
रब्बा मेरे मैनु बचा
मौसम ये बेईमान
मस्ती का ये समां
रोको ओ लोगो ज़मीं पे
गिरने लगा आसमान
ठुमक ठुकम के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूँगी
मैं चली बन के हवा
रब्बा मेरे मैनु बचा
ठंडी ठंडी पवन
जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूँ
तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी चाल बदल गई अभी अभी
मैं चली बन के हवा
रब्बा मेरे मैनु बचा
जाती है तू कहाँ
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
लड़की है तू ख़ूबसूरत
लड़का मैं नौजवाँ
तुझे गले लगा लूँ आ
पलकों में बिठा लूँ आ
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनु बचा
ज़रा सा झूम लूँ मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूँ मैं
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूँ मैं
अरे ना रे बाबा ना
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनु बचा