आपकी महाकी हुई ज़ुल्फ़ को कहते हैं घटा - The Indic Lyrics Database

आपकी महाकी हुई ज़ुल्फ़ को कहते हैं घटा

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - लता मंगेशकर, येसुदास | संगीत - खैय्याम | फ़िल्म - त्रिशूल | वर्ष - 1978

View in Roman

य: आप की महकी हुई ज़ुल्फ़ को कहते हैं घटा
य: आप की मदभरी आँखों को कँवल कहते हैं
ल: मैं तो कुछ भी नहीं तुम को हसीं लगती हूँ
ल: इस को चाहत भरी नज़रों का अमल कहते हैंय: एक हम ही नहीं सब देखने वाले तुम को
य: सन्ग-ए-मर्मर पे लिखी शोख़्ह ग़ज़ल कहते हैं
ल: ऐसी बातें न करो जिन का यक़ीं मुश्किल हो
ल: ऐसी तारीफ़ को नियात का ख़्हलल कहते हैंय: मेरी तक़दीर कि तुम ने मुझे अपना समझा
ल: मेरी तक़दीर कि तुम ने मुझे अपना समझा
य, ल: इस को सदियों की तमन्नाओं का फल कहते हैं-२