इश्क बिना क्या मारना यारो इश्क बिना क्या जिना - The Indic Lyrics Database

इश्क बिना क्या मारना यारो इश्क बिना क्या जिना

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - ए आर रहमान, सोनू निगम, अनुराधा श्रीराम, सुजाता | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - ताल | वर्ष - 1999

View in Roman

इश्क़ बिना क्या मरना यारो इश्क़ बिना क्या जीनागुड़ से मीठा इश्क़-इश्क़इमली से खट्टा इश्क़वादा ये पक्का इश्क़-इश्क़धागा ये कच्चा इश्क़इश्क़ बिना क्या जीना यारो इश्क़ बिना क्या मरना यारोनीचे इश्क़ है ऊपर रब है इन दोनों के बीच में सब हैएक नहीं सब बातें कर लो सौ बातों का एक मतलब हैरब सबसे सोना इश्क़-इश्क़रब से भी सोना इश्क़हीरा ना पन्ना इश्क़-इश्क़बस एक तमन्ना इश्क़-इश्क़इश्क़ है क्या ये किसको पता ये इश्क़ है क्या सबको पताये प्रेम-नगर अंजान डगर साजन का घर क्या किसको ख़बरछोटी सी उमर ये ल.म्बा सफ़र ये इश्क़ है क्या ये किसको पताये दर्द है या दर्दों की दवा ये कोई सनम या आप ख़ुदातुम ने इश्क़ का नाम सुना है हम ने इश्क़ किया हैफूलों का गुलशन इश्क़-इश्क़काँटों का दामन इश्क़इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़किसी के इश्क़ के वादे कहीं हम तोड़ आये हैंमगर ये दिल ये जाँ शायद वहीं हम छोड़ आये हैंइश्क़ बिना इश्क़ बिना
इश्क़ बिना क्या जीना यारा इश्क़ बिना क्या मरना -२
इश्क़-इश्क़ इश्क़-इश्क़गुड़ से मीठा
इमली से खट्टा
वादा ये पक्का
धागा ये कच्चा इश्क़गुड़ से मीठा इश्क़
इमली से खट्टा इश्क़
वादा ये पक्का इश्क़
धागा ये कच्चा इश्क़इस से पहले इस रस्ते में कितने ही महबूब गये हैंरस्ते में दरिया है कोई
रस्ते में दरिया है कोई जिस में सारे डूब गये हैंफल सब से सच्चाहर झूठ से झूठावादा ये पक्का
धागा ये कच्चाइश्क़ बिना मैं इश्क़ बिना इश्क़ बिना इश्क़ बिना
इश्क़ बिना क्या जीना यारो इश्क़ बिना क्या मरना यारोइश्क़ बिना इश्क़ बिना इश्क़ बिना इश्क़ बिना
इश्क़ बिना क्या जीना यारो इश्क़ बिना क्या मरना यारो