मेरे सिपहिया हमारी गली ऐयो - The Indic Lyrics Database

मेरे सिपहिया हमारी गली ऐयो

गीतकार - राज कुंवरी | गायक - शमशाद बेगम, सी रामचंद्र | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - सिपहिया | वर्ष - 1949

View in Roman

श : ( मेरे सिपहिया हमारी गली अइयो
तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम ) -२यूँ न जाना सिपहिया रूठ-रूठ के -२
तेरी याद में रोऊँगी फूट-फूट के -२
ऐ जी नाज़ुक ये दिल को न लूट-लूट जइयो
तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसमचि : ( तेरे बोल जैसे बकरे की ब्याउँ-ब्याउँ
तेरी बातेंहैं कौवे की क्याउँ-क्याउँ ) -२
अरी काहे को मुफ़्त में तू ट्याउँ-ट्याउँ कर रइयो
तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसमश : ( तेरे बण्डलों का चर्चा है घर-घर
और हँसी आती है रात भर-भर ) -२
अजी बात-बात पर टर-टर क्यूँ करते रइयो
तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसमचि : अब कभि न सताउँ पीछा छोड़-छोड़
अब कभि न
अब कभि न सताउँ पीछा छोड़-छोड़
श : मुझसे माफ़ी माँग ले हाथ जोड़-जोड़
चि : अजी मैं तो कदमों पे तेरे सोड़-सोड़ रइयो
तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसमश : मेरे सिपहिया हमारी गली अइयो
तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम