कच्चे धागे के साथ जिस बंध लिया जाए - The Indic Lyrics Database

कच्चे धागे के साथ जिस बंध लिया जाए

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - कच्चे धागे | वर्ष - 1973

View in Roman

कच्चे धागे के साथ जिसे बाँध लिया जाए
वो बन्दी क्या छूटे वहीं पे जिए वहीं मर जाए
कच्चे धागे के ...जिन पे चल न पाए ज़ंजीरों की जोरा-ज़ोरी
उनको खींच के ले आए कच्ची रेशम की डोरी
किसी ने सच ही कहा है कि
दो ही बातों के बीच मन का मीत बन जाए
वो दुश्मन जो बड़े-बड़ों के कभी हाथ न आए
कच्चे धागे के ...ऐसा भी आता है कोई मस्त पवन का झोंका
गंगा-जल पे भी हो जाता है मदिरा का धोखा
किसी ने सच ही कहा है कि
झूठे वादे के साथ जिसे तोड़ दिया जाए
वो बन्धन क्या जुड़े जुड़े तो जुड़े गांठ पड़ जाए
कच्चे धागे के ...मन-मन्दिर में सूरत तेरी रोज़ करूँ मैं पूजा
मेरा तेरे द्वार बिना प्रीतम नाहीं घर दूजा
किसी ने सच ही कहा है कि
सच्चे नाते के साथ जिसे प्रेम किया जाए
वो पंछी क्या उड़े उड़े तो उड़े लौट कर आए
कच्चे धागे के ...