प्यार मन कभी कभी ऐसा हो जाता हैं - The Indic Lyrics Database

प्यार मन कभी कभी ऐसा हो जाता हैं

गीतकार - अमित खन्ना | गायक - लता मंगेशकर, शैलेंद्र सिंह | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - चलते चलते | वर्ष - 1976

View in Roman

ल : हो हो हो, हो हो
शै: हो हो हो, हो हो होशै: (प्यार में कभी-कभी, ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है )-२
ल: अरे सजना का सजनी से, हो रहा सामना-२
दोनो: खेल ही, खेल में, दिल गया, थामना, ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना
शै: (प्यार में कभी-कभी, ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है )-२ल: (कहने की नहीं बात मगर ये फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई तेरे दिल में रहती हूँ मैं )-२
जीत कर, प्यार में, पड़ेगा, हारना, ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना,
शै: (प्यार में कभी-कभी, ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है )-२
ल: अरे सजना का सजनी से, हो रहा सामना,
हाँ जी सजनी का सजना से, हो रहा सामना,
खेल ही, खेल में, दिल गया, थामना, ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना,
शै: (प्यार में कभी-कभी, ऐसा हो जाता है,
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है )-२नादान समझ कर तुमको देखो माफ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही साफ कर दिया हमने
यार की, बात तुम, कभी ना, टालना, ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना
(प्यार में कभी-कभी, ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है )-२
ल: अरे सजना का सजनी से, हो रहा सामना
सजनी का सजना से, हो रहा सामना
खेल ही, खेल में, दिल गया, थामना, हाँ-हाँ
हाँ-हाँ, हाँ
शै: (प्यार में कभी-कभी, ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है )-२ल: हो हो हो, हो हो
श: हो हो हो, हो हो हो
दोनो: आ हा हा, आ हा
आ हा हा, आ हा हा
हो हो हो, हो हो
हो हो हो, हो हो हो