जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलादारी - The Indic Lyrics Database

जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलादारी

गीतकार - इंद्रजीत सिंह तुलसी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - काली चरण | वर्ष - 1976

View in Roman

हो
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के -२
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारीजा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारीओ
तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी
हाय छोड़ के दुनिया सारी
हो
लोगों ने कितना समझाय मैंने एक न मानी
मेरी मति गई थी मारी
यूँ न कोई मरे
यूँ न कोई मरे रब्बा ख़ैर करे
हो
हँसी हँसी में फँस गई मैं तो बेचारीजा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारीओ
बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ रे ओ बेगाने
तुझे सौँप दिया जीवन को

जैसे ख़ुश्बू नज़र ना आये रंग छुआ ना जाये
वैसे जान सकी ना तेरे मन को
फिर भी चाहा तुझे
फिर भी चाहा तुझे तू न समझा मुझे
बन के पहेली रह गई प्रीत हमारीजा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के -२
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी