गीतकार - इरशाद कामिल | गायक - मोहित चौहान | संगीत - एआर रहमान | फ़िल्म - रॉकस्टार | वर्ष - 2011
View in Romanजो भी मैं, कहना चाहूं
बर्बाद करें, अलफ़ाज़ मेरे, अलफ़ाज़ मेरे
ओ या यी ये, या या या…
कभी मुझे लगे कि जैसे, सारा ही ये जहां है जागे
जो है भी और नहीं भी है, ये फ़िज़ा घटा हवा बहारें
तुझे करे इशारे ये कैसे कहूँ, कहानी मैं इनकी
जो भी मैं, कहना चाहूं
बर्बाद करें, अलफ़ाज़ मेरे, अलफ़ाज़ मेरे
ओ या यी ये ओ…
मैंने यही सोचा है अक्सर
तू भी मैं भी सभी हैं शीशे
खुद ही को हम सभी में देखें
नहीं हूँ मैं हूँ मैं तो फिर भी
सही गलत तुम्हारा मैं
मुझे पाना पाना है खुद को
जो भी मैं, कहना चाहूं
बर्बाद करें, अलफ़ाज़ मेरे, अलफ़ाज़ मेरे
ओ या यी ये ओ…