जब तु मुस्कुराती है कोई मेरे - The Indic Lyrics Database

जब तु मुस्कुराती है कोई मेरे

गीतकार - इब्राहिम अश्क़ी | गायक - उदित नारायण, पामेला जैन | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - कोई मेरे दिल से पूछे | वर्ष - 2001

View in Roman

जब तू मुस्कुराती है बिजली भी शरमाती है
पलकें जब उठाती है दुनिया ठहर जाती है
तेरे रंग ने तेरे ढंग ने तेरे संग ने किया क्या
कोई मेरे दिल से पूछे
कोई मेरे दिल से पूछेजब तू मुस्कुराती है बिजली भी शरमाती है
पलकें जब उठाती है दुनिया ठहर जाती है
तेरे रंग ने तेरे ढंग ने तेरे संग ने किया क्या
कोई मेरे दिल से पूछे
कोई मेरे दिल से पूछे
जब तू मुस्कुराती ...ऐसी तेरी रचना सोचता रह गया
जैसे कोई सपना देखता रह गया
तुझे गर छू लूँ मौज में झूलूँ
तेरी चाह में मेरी आह में इस राह में मिला क्या
कोई मेरे दिल से पूछेतेरी दो आँखें मेरे दोनों जहां
बस गया इनमें जाऊँ अब मैं कहाँ
करके दीवाना अब नहीं जाना
तेरे प्यार में इन्तज़ार में इकरार में हुआ क्या
चुप रहा दिल ये और सब कह गया
जैसे कोई दरिया जोश में बह गया
रुक नहीं पाऊँ बहती जाऊँ
मैं मचल गई मैं सम्भल गई के बदल गई हुआ क्या
कोई मेरे दिल से पूछेजब तुम मुस्कुराते हो मन के दीप जलाते हो
जब तुम पास आते हो मंज़िल नई दिखाते हो
मैं निखर चली मैं संवर चली मैं किधर चली पता क्या
कोई मेरे दिल से पूछे