देखें भी तो क्या देखें हमने तुम्हें पा लिया - The Indic Lyrics Database

देखें भी तो क्या देखें हमने तुम्हें पा लिया

गीतकार - समीर | गायक - लता मंगेशकर, सहगान, उदित नारायण | संगीत - उत्तम सिंह | फ़िल्म - फर्ज़ | वर्ष - 2000

View in Roman

हूं देखें भी तो क्या देखें तुम्हारे सिवा
चाहें भी तो क्या चाहें तुम्हारे सिवा
सोचें भी तो क्या सोचें तुम्हारे सिवा
मांगें भी तो क्या मांगें तुम्हारे सिवा
हमने तुम्हें पा लिया ओ जिंद जाण माहिया
हो देखें भी तो क्या ...तेरी चूड़ियों से सदा आ रही है
ज़रा सी ये दूरी भी तड़पा रही है
ये क्या कह रही है पायल की छमछम
सनम आ गया है मोहब्बत का मौसम
हमने तुम्हें पा लिया ...तुम्हें फ़ुरसतों में रब ने बनाया
भुला के जहां तुमको जां में बसाया
तेरी खुश्बुएं हैं महकती ये साँसें
तेरा आईना हैं मेरी दोनों आँखें
सनम दोनों आँखें
देखें भी तो क्या ...तुम्हें देखने से सनम दर्द जाए
तेरे बाजुओं में हमें चैन आए
ये क्या हो गया दिल स.म्भाले न स.म्भले
तेरी गर्मियों से मेरा जिस्म पिघले
हमने तुम्हें पा लिया ...सनम हमने बाँधा ये जन्मों का बंधन
तुम्हारे लिए है हमारा ये जीवन
बरसों की मांगी दुआ रंग लाई
तुम क्या मिले मिल गई ये खुदाई
हां ये खुदाई
ओ देखें भी तो क्या ...