बाप्पा - The Indic Lyrics Database

बाप्पा

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2016

Song link

View in Roman

ए विघनहर्ता ए बाप्पा विघ्नहर्ता
सहस्त्र भक्त जन का तू एक करता धर्ता
है द्वेष मुक्त मैं वह
तू जिस में वास करता
इसी लिए तो सबसे पहले बोले बप्पा मोरया रे

ए विघनहर्ता ए बाप्पा विघ्नहर्ता
तिलक तेरा है माथे पे
जिसके भी निखारता
धर्म की कसौटी पे है खरा उतरता
इसी लिए तोह सबसे पहले बोले बप्पा मोरया रे

ए रे बप्पा तू सृष्टि को चलाता है
रे बप्पा तू साधंति का दाता है
रे बप्पा तू भाग्य का विधाता है
रे बप्पा रे बप्पा रे बप्पा रे बप्पा रे.

नाम जो तेरा दिल से पुकारे
उसकी लगी है नैया किनारे
जब-जब बाजे बाजे डंका तेरा
बाप्पा तेरा बाप्पा डांका तेरा

वाडकर वध किस्मतो की तू बिगड़ी संवार
ए विघनहर्ता हे बाप्पा विघ्नहर्ता

ए विघनहर्ता हे बाप्पा विघ्नहर्ता
विनाश पाप का हो
तू पग जहाँ पे धरता
ाचांग तेरा तामस में भी है प्रकाश भरता
इसी लिए तो सबसे पहले बोले बप्पा मोरया रे

ए बाप्पा तू सृष्टि को चलाता है
रे बप्पा तू सशमति का दाता है
रे बप्पा तू भाग्य का विधाता है
रे बप्पा रे बप्पा रे बप्पा रे बप्पा रे
मौर्य मौर्य मौर्य मौर्य
गणपति बाप्पा मोरया.