कर गया रे, कर गया मुझपे जादू - The Indic Lyrics Database

कर गया रे, कर गया मुझपे जादू

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - आशा भोसले - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - बसंत बहार | वर्ष - 1956

View in Roman

कर गया रे, कर गया मुझ पे जादू
साँवरिया कर गया मुझ पे जादू
ये किया रे, गजब किया रे, चोर को समझी मैं साधू
साँवरिया कर गया मुझ पे जादू
भोली सुरतिया मगर है सयाना
सीखे कोई वो से दामन बचाना
वादा करके मुकर गया
तुम जो कहो तो मैं नाम बता दूँ
पत्थर की मूरत के दर्शन करा दूँ
जिस के कदमों पे सर गया
बालम ये सब है तुम्हारे ही कारन
महफ़िल में नाची तुम्हारी पुजारन
मत पूछो दिल किधर गया