कल की हसीं मुलाक़ात के लिए - The Indic Lyrics Database

कल की हसीं मुलाक़ात के लिए

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर - किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - चरस | वर्ष - 1976

View in Roman

कल की हसीं मुलाक़ात के लिये, आज रात के लिये
हम तुम जुदा हो जाते हैं, अच्छा चलो सो जाते हैं
आप, नींद नहीं क्या आई
नींद मेरी आपने चुराई
मैं तो नहीं सोई, आधी रात होई
आपको हुआ क्या, खास वजह कोई
अकेले में हम घबरा गए
चले गए थे फिर आ गए
तो माफ करना इस बात के लिए, आज रात के लिए
हम तुम जुदा हो जाते हैं, अच्छा चलो सो जाते हैं
आप, अब है क्या मजबूरी
हाँ काम था एक ज़रूरी
लंबी लंबी रातें, छोटी मुलाकातें
भूल गया था मैं दो चार बातें
बातों से न दिल अपने भरे
आँखों में कई सपने भरे
तो सपनों की इस बारात के लिए, आज रात के लिए
हम तुम जुदा हो जाते हैं, अच्छा चलो सो जाते हैं
तो मैं आया आप जाते हैं
हम आपसे शरमाते हैं
मैं तो हूँ दीवाना, मैं ये नहीं जाना
हमसे शर्म का क्या है बहाना
देखो पहेले हम थे अजनबी
हो गई मगर अब दोस्ती
बदले हुए हालत के लिए, आज रात के लिए
हम तुम जुदा हो जाते हैं, अच्छा चलो सो जाते हैं