कल चौदहवीं की रात थी शबभर रहा चर्चा तेरा - The Indic Lyrics Database

कल चौदहवीं की रात थी शबभर रहा चर्चा तेरा

गीतकार - इब्नएइंशा | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - Nil | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

कल चौदहवीं की रात थी शबभर रहा चर्चा तेरा
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा
हम भी वहीं मौजूद थे हम से भी सब पूछा किये
हम हँस दिए, हम चुप रहे मंज़ूर था पर्दा तेरा
इस शहर में किससे मिले हमसे तो छूटी महफ़िलें
हर शख़्स तेरा नाम ले, हर शख़्स दीवाना तेरा
कूचे को तेरे छोड़कर जोगी ही बन जायें मगर
जंगल तेरे परबत तेरे बस्ती तेरी सहरा तेरा
बेदर्द सुननी हो तो चल कहता है क्या अच्छी ग़ज़ल
आशिक़ तेरा रुसवा तेरा शायर तेरा इन्शा तेरा