जय गोविंदा जय गोपाला - The Indic Lyrics Database

जय गोविंदा जय गोपाला

गीतकार - शब्बीर अहमद | गायक - नीरज श्रीधर | संगीत - साजिद-वाजिद | फ़िल्म - बुलेट राजा | वर्ष - 2013

Song link

View in Roman

बंदा हूँ मैं तो देसी
आदत मेरी बिदेशी
मैं सबका बैंड बजाके
छूमंतर हो जाऊँ

सुन ले ओ मेरे बंधु
सुन ले ओ मेरे भाई
उसकी शरण में है
सबकी भलाई…

ईश्क़ में जप लो सब ये माला
हारे गोविंदा हारे गोविंदा
जय गोविंदा जय गोपाला
ईश्क़ में जप लो सब ये माला

It’s so cool
It’s so beautiful
Just swing it
C’mon sing it
And जप लो जप लो माला

मेरी हर मूव ऐसी
समझ पाए ना कोई
हो जाऊं गुल मैं झटसे
पलक झपके जो कोई
मिसाल-इ-यार कि मैं
मिसालों को पलट दूं
सौ पर्दों से निकालूं
छिपा जो राज़ कोई

मेरी माया मेरी काया
समझ में तेरे क्या आयी

सुन ले ओ मेरे बंधु
सुन ले ओ मेरे भाई
उसकी शरण में है
सबकी भलाई

ईश्क़ में जप लो सब ये माला
हारे गोविंदा हारे गोविंदा

मेरी बातों में जादू
है attitude रंगीला
कोई ना जान पाये
मेरी ये प्रेम लीला
मेरी तो बांसुरी का
जगत में बोलबाला
हज़ारों गोपियों का बना मैं नंदलाला

मेरी माया, मेरी माया
समझ में तेरे क्या आयी
सुन ले ओ मेरे बंधु
सुन ले ओ मेरे भाई
उसकी शरण में है सबकी भलाई

ईश्क़ में जप लो सब ये माला
हारे गोविंदा हारे गोविंदा

जय गोविंदा, जय गोपाला
ईश्क़ में जप लो सब ये माला
जय गोविंदा, जय गोपाला
ईश्क़ में जप लो सब ये माला