यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी - The Indic Lyrics Database

यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी

गीतकार - संदीप नाथ | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - अदालत | वर्ष - 1958

View in Roman

यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी
चाँद वो भरमा गया
तुझको देखा तो शर्मा गया
वो चुरा ने लगा है नज़र
देखो चाँद आया चाँद नज़र आया
आया आया आया चाँद आया शरमाया
हाँ जी हाँ आया आया हाँ हाँ जी आया शरमाया
तू भी आ जा सांवरिया
आया आया आया देखो चाँद नज़र वो आया
देखो चाँद नज़र देखो देखो जी चाँद नज़र वो आया
भरमाया आया आया चाँद आया शरमाया
धीरे धीरे आ के हवा गुनगुना के
हर ख़बर दे तुम्हारी
कैसा ये नशा है नज़र में घुला है
हर घडी है ख़ुमारी
नशे में कदम मेरे उधर कभी इधर
गुमसुम नज़र जाएँ किधर
खो गए तुझमें हम इस कदर