सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है - The Indic Lyrics Database

सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है

गीतकार - शहरयारी | गायक - सुरेश वाडेकर | संगीत - जयदेव | फ़िल्म - गमन | वर्ष - 1978

View in Roman

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यों है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूंढें
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यों है
तनहाई की ये कौनसी मंज़िल है रफ़ीक़ो
ता-हद-ए-नज़र एक बयाबान सा क्यों है
क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यों है