सीखो ना नैंनो की भाषा पिया - The Indic Lyrics Database

सीखो ना नैंनो की भाषा पिया

गीतकार - प्रसून जोशी | गायक - शुभा मुदगल | संगीत - शांतनु मोइत्रा | फ़िल्म - अब के सावन | वर्ष - Nil

View in Roman

सीखो ना नैंनों की भाषा पिया
कह रही तुमसे ये खामोशियाँ
सीखो ना, लब तो ना खोलूँगी मैं
समझो दिल की बोली
सीखो ना नैंनों की भाषा पिया
सुनना सीखो, तुम हवा को
सननन सन सननन सन कहती है क्या
पढ़ना सीखो, सलवटों को
माथे पे ये बल खा के लिखती क्या
आहटों की है अपनी जुबाँ
इन में भी है एक दास्ताँ
जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ पिया
सीखो ना नैंनों की भाषा पिया
ठहरे पानी जैसा लम्हा
छेड़ो न इसे हिल जाएँगी
गहराईयाँ
थमकी साँसों के शहर में
देखो तो ज़रा बोलती हैं क्या
परछाईयाँ
कहने को अब बाकी है क्या
आँखों ने सब कह तो दिया
हाँ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ पिया
सीखो ना नैंनों की भाषा पिया