बरसात में हमसे मिले तुम सजन - The Indic Lyrics Database

बरसात में हमसे मिले तुम सजन

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - बरसात | वर्ष - 1949

View in Roman

बरसात में हमसे मिले तुम सजन
तुमसे मिले हम बरसात में
तक धिना धिन
नैनों में झाँके जी मस्त जवानी मेरी मस्त जवानी
कहती फिरे दुनिया से दिल की कहानी
मेरे दिल की कहानी
उनकी जो मैं उनसे कैसी शरम
प्रीत के सिंगार किया मैं बनी दुल्हन
सपनों की रिमझिम में नाच उठा मन मेरा नाच उठा मन
आज मैं तुम्हारी हुई तुम मेरे सनम
ये समाँ है जा रहे हो कैसे मनाऊँ
मैं तुम्हारी राह में ये नैन बिछाऊँ
जो ना आओ तुमको मेरी जान की कसम
देर ना करना कहीं ये आस टूट जाए
साँस छूट जाए
तुम ना आओ दिल की लगी मुझको ही जलाए
ख़ाक में मिलाए
आग की लपटों में पुकारे ये मेरा ग़म
मिल न सके हाय मिल न सके हम