हम नहीं झुमते हैं झुमाता है सारा जहाँ - The Indic Lyrics Database

हम नहीं झुमते हैं झुमाता है सारा जहाँ

गीतकार - इन्दीवर | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - जानी दोस्त | वर्ष - 1983

View in Roman

हम नहीं झूमते हैं झूमता है सारा जहां -२
झूमते झूमते याद आ जाएगा तो हम चले जाएंगे
कैसे जाएंगे
हम नहीं झूमते हैं ...झूम के तुम मुझको अजी देख रहे हो क्यों
तू है हसीना कभी तू ज़ीनत कभी तू रेखा
मैने तुझमें क्या क्या देखा रंग बदला कैसा कैसा
देखे बहुत से जवां तुझसा कोई नहीं हसीं
तू तो है कमल हासन नाचेगा तू show manअमिताभ जैसा
लड़ाई बन्द करो घर चलो
घर किधर है घर
झूमते झूमते याद आ जाएगा ...घर को हम भूले या हमें घर भूला
रात कहां पर हम काटेंगे क्या खाएंगे
क्या पियेंगे सोयेंगे हम कहां पे जाकर
बाहों का तकिया बना ज़ुल्फ़ों की चादर बिछा
आए हो तुम प्यार निभाने प्यार ही पीने प्यार ही खाने
सपनें देखें मिल कर यहीं इसी सड़क पर
नहीं नहीं नहीं
झूमते झूमते याद आ जाएगा ...