कैसे कैसे हादसे सहते रहे - The Indic Lyrics Database

कैसे कैसे हादसे सहते रहे

गीतकार - वाजिदा तबस्सुम | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - जगजीत सिंह | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

कैसे कैसे हादसे सहते रहे
फिर भी हम जीते रहे हँसते रहे
उसके आ जाने की उम्मीदें लिए
रास्ता मुड़ मुड़ के हम तकते रहे
वक़्त तो गुज़रा मगर कुछ इस तरह
हम चिरागों की तरह जलते रहे
कितने चेहरे थे हमारे आस-पास
तुम ही तुम दिल में मगर बसते रहे