ख़ुशी के फूल लिए आ गए बहार के दिन - The Indic Lyrics Database

ख़ुशी के फूल लिए आ गए बहार के दिन

गीतकार - | गायक - शमशाद | संगीत - गोबिंद राम | फ़िल्म - जलपरी | वर्ष - 1952

View in Roman

ख़ुशी के फूल लिए आ गए बहार के दिन
यही बहार के दिन अब बनेंगे प्यार के दिन
ओ राजा आज मचा ले धूम
मैं भी झूमूँ तू भी झूम
कल की ख़बर किसको मालूम छम छम
ओ राजा सिंगार सजाए रुत की रानी आई
हँस ले गाले मौज बना ले रात सुहानी आ गई
दुनिया में मचा दे धूम
तू भँवरा बन के घूम
और एक फूल पर झूम छम छम
ओ दीवाने किसी का हो जा
ज़ुल्फ़ों की छाया में सो जा
जाम-ए-मुहब्बत पी कर झूम
कल की छम छम छम