छोटी सी है बात कोई नहीं जाने - The Indic Lyrics Database

छोटी सी है बात कोई नहीं जाने

गीतकार - फारूक कैसर | गायक - आशा भोंसले, मोहम्मद अज़ीज़ | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - काश | वर्ष - 1987

View in Roman

आ: छोटी सी है बात कोई नहीं जाने -२
राख से शोले मचल पड़े
दीप ये फिर से जल पड़े
लगी बुझा देना
दिल नहीं माने
अ: मेरे दिल की बात तू ही नहीं जाने
फूल भी सुन के बरस पड़े
झूम के बादल हँस पड़े
गले लगा लेना
दिल नहीं माने
आ: छोटी सी है बात कोई नहीं जाने
अ: मेरे दिल की बात तू ही नहीं जानेआ: आज तुझसे मिल के भूल बैठे दूरी
छेड़ी फिर से दिल ने दास्ताँ अधूरी
अ: ओऽ
आ: आज तुझसे मिल के भूल बैठे दूरी
छेड़ी फिर से दिल ने दास्ताँ अधूरी
देखने लगी हैं आँखें सपने सुहाने
अब तो नहीं दिल माने
अ: मेरे दिल की बात तू ही नहीं जाने
आ: छोटी सी है बात कोई नहीं जानेअ: आज की ख़ुशी में कल के दर्द भूले
काँपते लबों से मेरे होंठ छू ले
आ: आऽ
अ: आज की ख़ुशी में कल के दर्द भूले
काँपते लबों से मेरे होंठ छू ले
याद आ रहे हैं मुझको गुज़रे ज़माने
अब तो नहीं दिल माने
आ: छोटी सी है बात कोई नहीं जाने