कोई माने या ना माने क्यों भाई चाचा: - The Indic Lyrics Database

कोई माने या ना माने क्यों भाई चाचा:

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफी, शैलेंद्र सिंह | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - चाचा भतीजा | वर्ष - 1977

View in Roman

कोई माने या ना माने सच कह गए हैं लोग पुराने
बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भई चाचा हाँ भतीजेतोते से बोली मैना बुजुर्गों का है कहना प्यारे सच है ना बोल
जिसने एक रिश्ता तोड़ा वो सौ रिश्ते भी तोड़ेगा
तूने किसी को छोड़ा है तुझे भी कोई छोड़ेगा -२
जो अपनों को ठुकराए और ग़ैरों से प्यार करे
अपने हाथों से अपनी वो क़ब्र तैयार करे
इसीलिए तो कहा है कि
उस बदनाम का
बुरे काम का ...तोते से बोली मैना ...
हम इस घर के नौकर हैं मालिक का माल बचाएँगे
जो भी जहाँ से आया है उसे वहीं पहुँचाएँगे
पर कितने रोज़ चलेगा धोखे से जो भी काम बना
पूछो तो इस दौलू से ये कैसे दौलतराम बना
तो दौलतराम का
बुरे काम का ...