आंसु की बुंद है कभी कभी जीवन कभी मुस्कान है - The Indic Lyrics Database

आंसु की बुंद है कभी कभी जीवन कभी मुस्कान है

गीतकार - नक्श लायलपुरी | गायक - आरती मुखर्जी | संगीत - विजय कुमार | फ़िल्म - तपश: | वर्ष - 1988

View in Roman

(आँसू की बूँद है कभी, जीवन
कभी मुस्कान है) -२
आँसू की बूँद(बरसात की, उलझन में जा
आशाओं के, दीपक जला) -२
जीना बहुत मुश्किल सही, मरना
कहाँ आसान है
आँसू की बूँद(जो बात है दिल में दबी
खोई न आँखों में कहीं) -२
थम जाएगा दिल में तेरा, जो
दर्द का तूफ़ान है
आँसू की बूँद(बाज़ी उस की मौत हो
भूले जो अपने आप को) -२
उस ने गगन को छू लिया, अपने
जिसे पहचान है
आँसू की बूँद है कभी, जीवन
कभी मुस्कान है
आँसू की बूँद