ओ मेरी चोरानी ओ मेरी मोरानी - The Indic Lyrics Database

ओ मेरी चोरानी ओ मेरी मोरानी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - क़ातिलों के क़ातिल | वर्ष - 1981

View in Roman

र: ओ मेरी चोरनी, ओ मेरी मोरनी, मैं तो हो चुका तुम्हारा -२
होता मै प्यार, बस एक बार, होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -२ल: घड़ी दो घड़ी, की है ये दिल्लगी, मुझे दोगे क्या सहारा
गुज़रेगी रात, बोलोगे बात, कर लोगे फिर किनारा
करूँ मैं प्यार, प्यार, प्यार, कैसे प्यारर: ज़िंदगी में अच्छी अच्छी सूरतें देखीं मगर -२
लौटकर वापस न आईएं, जब पड़ी तुमपर नज़र
ल: मैं न मानूँ
र: आज़मा लो
ल: गिर पड़ोगे
र: तुम सम्भालो
दीवाना दिल दे बैठा है, मानेगा न हार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -२
ल: घड़ी दो घड़ी, की है ये दिल्लगी, मुझे दोगे क्या सहारा
गुज़रेगी रात, बोलोगे बात, कर लोगे फिर किनारा
करूँ मैं प्यार, प्यार, प्यार, कैसे प्यार -२ल: दो मुलाक़ातों में तुमको प्यार कैसे हो गया -२
र: दिल तो खोने के लिये है, खो गया जो खो गया
ल: दीवाने हो
र: हूँ दीवाना
ल: जल जाओगे
र: हूँ परवाना
ल: देखो यूँ बदनाम करो न, परवाने का प्यार
करूँ मैं प्यार, प्यार, प्यार, कैसे प्यार -२
र: ओ मेरी चोरनी, ओ मेरी मोरनी, मैं तो हो चुका तुम्हारा
होता है प्यार, बस एक बार, होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार,, प्यार, प्यार, तुमसे प्यारर: अब कहो तुम उम्र भर के हमसफ़र हो के नहीं -२
जान-ए-जां, जान-ए-नज़र, जान-ए-जिगर हो के नहीं
ल: हाँ मैं हारी
र: फिर से बोलो
ल: हूँ तुम्हारी
र: फिर से बोलो
ल: धूल से क़दमों की अब माथे का सिंगार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -२
ओ मेरी ज़िंदगी, ओ मेरी बंदगी, मेरे दिल ने ये पुकारा
होता है प्यार, बस एक बार, होता नहीं दोबारादोनों:
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार -३