एक राजा है एक रानी है और क्या जिंदगानी है - The Indic Lyrics Database

एक राजा है एक रानी है और क्या जिंदगानी है

गीतकार - समीर | गायक - अनुराधा पौडवाल, मोहम्मद अजीज, सारिका कपूर, मिलिंद | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - एक रिश्ता | वर्ष - 2001

View in Roman

एक राजा है एक रानी है पास पैसा है और जवानी है
और क्या ज़िंदगानी है
सब नसीबों की ये कहानी है
तेरी चाहत की सब निशानी है
और क्या ज़िंदगानी हैघर है एक मंदिर तुम मेरे देवता हो
मैने रब से मांगी वही तुम दुआ हो
कौन हमें दुनिया में इतना प्यार देगा
इतनी खुशी और ऐसा संसार देगा
मुझे रहना है इन्हीं चरणों में
उम्र बाहों में यूँ बितानी है
और क्या ज़िंदगानी हैऐसी अपनी दोस्ती है ऐसा दोस्ताना
याद रखेगा हमको सारा ज़माना
दोस्ती पे बिल्कुल न करना भरोसा
दोस्त बनके देते हैं लोग यहाँ धोखा
दोस्ती हम ना कभी तोड़ेंगे
आज हमने ये दिल में ठानी है
और क्या ज़िंदगानी हैऐसे गुलशन तो बहारों में खिला करते हैं
ऐसे माँ बाप नसीबों से मिला करते हैं
मैने हर रोज दुआ मांगी है तेरी खातिर
मेरा हर ख्वाब बन गया है हकीकत आखिर
इन रिश्तों को हम निभाएंगे
अपनी पूजा भी आजमानी है
और क्या ज़िंदगानी है
एक राजा है ...कल तलक जो सच था वो बन गया फ़साना
तिनका तिनका बिखरा लुटा वो आशियाना
पल में बन गए सारे अपने बेगाने
याद बहुत आते हैं गुज़रे ज़माने
बस तबाही है ग़म के साए हैं
सूनी आँखों में सिर्फ़ पानी है
और क्या ज़िंदगानी है