कभी तुमने किसी को फंसा - The Indic Lyrics Database

कभी तुमने किसी को फंसा

गीतकार - अंजान | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - ज्वालामुखी | वर्ष - 1980

View in Roman

आ : कभी तुमने किसी को फाँसा कभी हमने किसी को फाँसा
ये प्यार में सौदेबाज़ी तमाशा है तमाशा
कि : क्यों प्यार में करना धोखा क्यों यार को देना झाँसा
ये प्यार में ...हे दौलत से तौलकर दिल का ना मोल कर
क़ीमत क्या प्यार की लोग चुकाएँगे
आ : सौदा तो हो चुका दिल से दिलदार का
सौदाई प्यार के हाथ न आएँगे
वो कैसे जीते बाज़ी जो फेंके उल्टा पांसा
ये प्यार में ...सोने की धूप ये चाँदी की चाँदनी
दुनिया में प्यार को रास नहीं आए
कि : हीरे के नूर से मोती की आब से
दीवाने प्यार की प्यास न बुझ पाए
है प्यास जिसे दौलत की दुनिया में मरे वो प्यासा
ये प्यार में ...ये शादी की बात क्या गुड़ियों का खेल है
रूहों का मेल है ये तो जान-ए-जाँ
ग़ैरों के हाथ में दे दिया हाथ क्यों
मानूँ वो बात जो दिल माने ना
जो आप ही दिल का दुश्मन दे उसको कौन दिलासा
ये प्यार में ...