ऐ दिल प्यार की मंज़िल - The Indic Lyrics Database

ऐ दिल प्यार की मंज़िल

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - मुकेश | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - आस का पंछी | वर्ष - 1961

View in Roman

ऐ दिल प्यार की मंज़िल अब है मुक़ाबिल देख तो ले
आँचल ढल गया सर से चाँद को अपने देख तो ले
ऐ दिल प्यार की मंज़िल ...
आज के जैसी रात न होगी ये हलचल ये बात न होगी
देखने वाले देखते जा तू रोज़ तो ये बरसात न होगी
ऐ दिल प्यार की मंज़िल ...
तब एक सपना देख रहा था अब एक सपना देख रहा हूँ
क्या है नज़ारा क्या बतलाऊँ देख लो क्या-क्या देख रहा हूँ
ऐ दिल प्यार की मंज़िल ...
सामने मेरे वो जो वहाँ हैं जिनकी नज़र मेरे दोनों जहाँ हैं
काश कोई ये पूछ ले उनसे कल वो कहाँ थे आज कहाँ हैं
ऐ दिल प्यार की मंज़िल ...