मेरी किस्मत में तू नहीं शायद - The Indic Lyrics Database

मेरी किस्मत में तू नहीं शायद

गीतकार - अमीर क़ज़लबाशी | गायक - लता - सुरेश वाडकर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - प्रेम रोग | वर्ष - 1982

View in Roman

मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
क्यों तेरा इंतजार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
आज समझी हूँ प्यार को शायद
आज मैं तुझको प्यार करती हूँ
कल मेरा इंतजार था तुझको
आज मैं इंतजार करती हूँ
सोचता हूँ के मेरी आँखों ने
क्यो सजाए थे प्यार के सपने
तुझ से माँगी थी एक खुशी मैने
तूने ग़म भी नहीं दिए अपने
ज़िन्दगी बोझ बन गई अब तो
अब तो जीता हूँ और ना मरता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था
मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
अब ना टूटे ये प्यार के रिश्ते
अब ये रिश्ते संभालने होंगे
मेरी राहों से तुझ को कल की तरह
दुःख के काँटे निकालने होंगे
मिल ना जाए खुशी के रस्ते में
गम की परछाईयों से डरती हूँ
कल मेरा इंतजार था तुझको
आज मैं इंतजार करती हूँ
दिल नहीं इख्तियार में मेरे
जान जाएगी प्यार में तेरे
तुझसे मिलने की आस है आ जा
मेरी दुनिया उदास है आ जा
प्यार शायद इसी को कहते है
हर घड़ी बेकरार रहता हूँ
रात दिन तेरी याद आती है
रात दिन इंतजार करती हूँ