गीतकार - इन्दीवर | गायक - इंद्राणी मुखर्जी | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - प्यारी बहना | वर्ष - 1985
View in Romanराखी के दिन वादा करो, वादा निभाओगे
अपनी प्यारी बहना की, लाज बचाओगेभाई का बचपन माँ को मिले, पत्नि को जवानी
बहना की क़िस्मत है, बिदाई की कहानी
अश्क़ों की कहानी में तुम ख़ुशियाँ मिलाओगे
बहन को लगा के गले हँसोगे, हँसाओगेराखी के हर तार में तो बहना का प्यार है
बहना के प्यार में हर भाई की रफ़्तार है
दुनिया की ये रीत भैया कैसे तोड़ पाओगे
सावन का दिन जब आयेगा खिंचे चले आओगे