हम बोलेगा तो बोलोग के बोलता हैं - The Indic Lyrics Database

हम बोलेगा तो बोलोग के बोलता हैं

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - कसौटी | वर्ष - 1974

View in Roman

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है -२एक मेमसाब है साथ में साब भी है
मेमसाब सुन्दर-सुन्दर है साब भी खूबसूरत है
दोनों पास-पास हैं बातें खास-खास हैं
दुनिया चाहे कुछ भी बोले बोले
दुनिया चाहे कुछ भी बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो ...हमरा एक पड़ोसी है नाम जिसका जोशी है -२
वो पास हमरे आता है और हमको ये समझाता है
जब दो जवाँ दिल मिल जाएँगे तब कुछ ना कुछ तो होगा
दो से चार हो सकते हैं आठ से साठ हो सकते हैं
जो करता है सो पाता है अरे अपने बाप का क्या जाता है
जोशी पड़ोसी कुछ भी बोले बोले
जोशी पड़ोसी कुछ भी बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो ...मेरी बुढ़िया नानी थी लेकिन बड़ी सयानी थी
गोदी में मुझे बिठाती थी और सच्ची बात सुनाती थी
जब साल सतरवां लागेगा दिल धड़क-धड़क तो करेगा
किसी सुंदरी से नैनवा मिलेगा तो दिल खुसुर-फुसुर भी करेगा
जब आग से घी मिलेगा फिर घी भी तो पिघलेगा
न आग से न घी से हमको क्या किसी से
नानी चाहे कुछ भी बोले
हम कुछ नहीं बोलेगा
हम बोलेगा तो ...