ये राखी बंधन है ऐसा - The Indic Lyrics Database

ये राखी बंधन है ऐसा

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - लता मंगेशकर - मुकेश | संगीत - रवि | फ़िल्म - ये रास्ते हैं प्यार के | वर्ष - 1963

View in Roman

ये राखी बंधन है ऐसा, ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चन्दा और किरन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा
दुनिया की जितनी बहनें हैं उन सबकी श्रद्धा इसमें है
है धरम करम भैया का ये, बहना की रक्षा इसमें है
जैसे सुभद्रा और कृष्ण का, जैसे बदरी और पवन का
छोटी बहना चूम के माथा भैया तुझे दुआ दे
सात जन्म की उम्र मेरी तुझको भगवान लगा दे
अमर प्यार है भाई बहन का, जैसे बदरी और पवन का
आज ख़ुशी के दिन भाई के भर भर आये नैना
कदर बहन की उनसे पूछो जिनकी नहीं है बहना
मोल नहीं कोई इस बंधन का, जैसे बदरी और पवन का