आपको मुझसे गिला होता ना शिकवा होता - The Indic Lyrics Database

आपको मुझसे गिला होता ना शिकवा होता

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - सुजाता भट्टाचार्य, विजया | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - तहजीब | वर्ष - 2003

View in Roman

आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होताआप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता -२
मेरी मजबूरी को गर आप ने
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होतादर्द की याद में भी दर्द है बेहतर ये था -२
अपने ज़ख़्मों का हिसाब हम ने न रखा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होताख़्वाब देखे थे जो हमने वो सभी सच होते -२
सोचिये ऐसा अगर होता तो कैसा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता