हो लागी दिल पे थे हम तो चले परेड - The Indic Lyrics Database

हो लागी दिल पे थे हम तो चले परेड

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - सरगम | वर्ष - 1979

View in Roman

हो सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला हाथ में धनुष गले में पुष्प माला
हम दास इनके ये स्वामी सबके अन्जान हम ये अन्तरयामी
शीश झुकाओ राम-गुन गाओ बोलो जय विष्णु के अवतारीराम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी
को : राम जी की निकली ...
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता बीच में जगत के पालनहारी
को : राम जी की निकली ...धीरे चला रथ ओ रथ वाले
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले
को : तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले
इक बार देखो जी ना भरेगा
सौ बार देखो फिर जी करेगा
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं
को : व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं
दर्शन के प्यासे सब नर-नारी
राम जी की निकली ...
को : राम जी की निकली ...चौदह बरस का वनवास पाया
माता-पिता का वचन निभाया
को : माता-पिता का वचन निभाया
धोखे से हर ली रावण ने सीता
रावण को मारा लंका को जीता
को : रावण को मारा लंका को जीता
तब-तब ये आए -२
को : तब-तब ये आए -२
जब-जब दुनिया इनको पुकारी
राम जी की निकली ...
एक तरफ़ लक्ष्मण ...
को : राम जी की निकली ...