अब के साजन सावन - The Indic Lyrics Database

अब के साजन सावन

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - एस. डी. बर्मन | फ़िल्म - चुपके चुपके | वर्ष - 1975

Song link

View in Roman

अब के सजन सावन में

अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में

घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में

अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में

घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में

अब के सजन सावन में
ला ला ला ला

दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
हाय दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
कैसे सुनूँगी मैं पिया प्रेम की पुकारें

चोरी चुपके से तुम लाख करो जतन
लाख करो जतन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में

ला ला ला ला
ला ला ला ला

इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
किस तरह हम देंगे भला दुनिया को धोका

रात भर जगाएगी ये मस्त मस्त पवन
मस्त मस्त पवन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में

ईश…

अब के सजन सावन में

तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
अरे तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
जब बहार आएगी तो हाल बुरा होगा

कांटे लगाएगा ये फूलों भरा चमन
फूलों भरा चमन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में

अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में