ऐसी चिइज़ सुनाएं जिना तो है उसी का - The Indic Lyrics Database

ऐसी चिइज़ सुनाएं जिना तो है उसी का

गीतकार - हबीब जालिब | गायक - सहगान, नूरजहाँ | संगीत - निसार बज्मी | फ़िल्म - नाग मणि (पाकिस्तानी-फिल्म) | वर्ष - 1972

View in Roman

ऐसी चीज़ सुनाएँ कि महफ़िल दे ताली पे ताली
वरना अपना नाम नहीं बन्ने खाँ भोपाली
मुन्ने मियाँ बधाई बनो ख़ुश होनहार
दोनों जहाँ की ख़ुशियाँ हों आप पे निसार
बचपन हो ख़ुशगवार जवानी सदाबहार
अल्लाह करे ये दिन आए हज़ार बार

जीना तो है उसी का जिसने ये राज़ जाना
है काम आदमी का औरों के काम आना

किसी ने कहा तू है तारों का राजा
किसी ने दुआ दी किसी ने दी बधाई
सबकी आँखों का तू तारा बने
तेरी ही रोशनी में चमके तेरा घराना

दिल लगाकर तू पढ़ना हमेशा आगे बढ़ना
सच का दामन न छूटे चाहे ये दुनिया रूठे
काम तू अच्छा करना सिर्फ़ अल्लाह से डरना
सभी को गले लगा कर मोहब्बत में लुट जाना

मोहब्बत वो ख़ज़ाना है कभी जो कम नहीं होता
है जिसके पास दौलत उसे कुछ ग़म नहीं होता
तेरा-मेरा करके जो मरते उनको ये समझाना

सूरत पे माशा अल्लाह वो बात है अभी से
तड़पेंगे दिल हज़ारों गुज़रोगे जिस गली से
डोली में जब बिठाकर लाओगे फुलझड़ी को
ज़िन्दा रहे तो हम भी देखेंगे उस घड़ी को
अगर अल्लाह ने चाहा तो हम उस दिल भी आएँगे
बधाई हमने गाई है तो हम सेहरा भी गाएँगे
चाँद-सूरज भी आएँगे नीचे दूल्हा-दुल्हन के पीछे
है काम आदमी का ...