यारा सिली सिली बिरहा की रात का जलना - The Indic Lyrics Database

यारा सिली सिली बिरहा की रात का जलना

गीतकार - गुलजार | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - हृदयनाथ मंगेशकर | फ़िल्म - लेकिन | वर्ष - 1990

View in Roman

यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना
यारा सीली सीली, यारा सीली सीली
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलनाये भी कोई जीना हैं, ये भी कोई जीना हैं
ये भी कोई मरना
यारा सीली सीली बिरहा के रात का जलना
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली(टूटे हुए चूड़ियों से जोड़ूं ये कलाई मैं
पिछले गली में जाने क्या छोड़ आई मैं )-२
बीते गलियों से
बीते गलियों से, फिर से गुज़रना
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
यारा सीली सीली बिरहा के रात का जलना
यारा सीली सीली, डोला सीली सीली(पैरों में ना साया कोई सर पे ना साये रे
मेरे साथ जाये ना मेरी परछांई रे )-२
बाहर उजाड़ा हैं
बाहर उजाड़ा हैं, अन्दर वीराना
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
यारा सीली सीली बिरहा के रात का जलना
यारा सीली सीली, डोला सीली सीलीयारा..., डोला..., यारा..., डोला...
यारा..., डोला...