कहीं कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है - The Indic Lyrics Database

कहीं कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है

गीतकार - निदा फाजली | गायक - लता मंगेशकर - जगजित सिंग - आशा भोसले | संगीत - Nil | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

कहीं कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है
तुम को भूल न पायेंगे हम ऐसा लगता है
ऐसा भी एक रंग है जो करता है बातें भी
जो भी इसको पहन ले वो अपना सा लगता है
और तो सबकुछ ठीक है लेकिन कभी कभी यूँ ही
चलता फिरता शहर अचानक तन्हा लगता है
अब भी यूँ मिलते हैं हमसे फूल चमेली के
जैसे इनसे अपना कोई रिश्ता लगता है