कहीं दीप जले कहीं दिल - The Indic Lyrics Database

कहीं दीप जले कहीं दिल

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - बीस साल बाद | वर्ष - 1962

View in Roman

कहीं दीप जले कहीं दिल
ज़रा देख ले आ कर परवाने
तेरी कौनसी है मंज़िल
मेरा गीत मेरे दिल की पुकार है
जहाँ मैं हूँ वहीं तेरा प्यार है
मेरा दिल है तेरी महफ़िल
ना मैं सपना हूँ ना कोई राज़ हूँ
एक दर्द भरी आवाज़ हूँ
पिया देर ना कर आ मिल
दुश्मन हैं हज़ारों यहाँ जान के
ज़रा मिलना नज़र पहचान के
कई रूप में है क़ातिल