तेरे तीर ए नज़र का बलम दिल निशाना हुआ - The Indic Lyrics Database

तेरे तीर ए नज़र का बलम दिल निशाना हुआ

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले | संगीत - ओपी नैय्यर | फ़िल्म - भागम भाग | वर्ष - 1956

View in Roman

आ : तेरे तीर-ए-नज़र का बलम दिल निशाना हुआ
तेरी-मेरी मोहब्बत का आज एक फ़साना हुआ
र : नाम सुनते ही तेरा सनम मैं दीवाना हुआ
तुझको दिल में बसाए हुये एक ज़माना हुआआ :( बलमा तेरी नज़र से नज़र जो मिली
फूल बनने लगी मेरे दिल की कली ) -२
तुम जो हमसे मिले, शिकवे दिल के चले, लब से निअक्ली सदा
तेरी-मेरी मोहब्बत का आज एक फ़साना हुआ
र : नाम सुनते ही तेरा सनम मैं दीवाना हुआ( कुछ न अपनी ख़बर है न दिल का पता
तेरी बातों ने कैसा ये जादू किया ) -२
डाल कर एक नज़र, छीना मेरा जिगर, तूने ऐ दिलरुबा
नाम सुनते ही तेरा सनम मैं दीवाना हुआ
आ : तेरी-मेरी मोहब्बत का आज एक फ़साना हुआ( मिल गये हो तो फिर अब न होना जुदा
मेरी साँसों में आ मेरे दिल में समा ) -२
कोई हमसे सुने, हाँ ये क्या चीज़ है, तेरी ज़ालिम अदा
तेरी-मेरी मोहब्बत का आज एक फ़साना हुआ
र : नाम सुनते ही तेरा सनम मैं दीवाना हुआ( झूमता हूँ तेरा जाम-ए-उल्फ़त पिये
भूल बैठा ज़माने को तेरे लिये ) -२
भूलना ना मुझे अब दिवाने को है एक तेरा आसरा
नाम सुनते ही तेरा सनम मैं दीवाना हुआ
तुझको दिल में बसाए हुये एक ज़माना हुआ
आ : तेरे तीर-ए-नज़र का बलम दिल निशाना हुआ
तेरी-मेरी मोहब्बत का आज एक फ़साना हुआ