ना ये चंद होगा ना तारे रहेंगे - The Indic Lyrics Database

ना ये चंद होगा ना तारे रहेंगे

गीतकार - एस एच बिहारी | गायक - गीता दत्त | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - शार्त | वर्ष - 1954

View in Roman

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...नज़र ढूँढती थी जिसे पा लिया है
उम्मीदों के फूलों से दामन भरा है
ये दिन हमको सब दिन से प्यारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...कहूँ क्या मेरे दिल का अर्मान क्या है
तुम्हें हर घड़ी चूमना चाहता है
कहाँ तक भला जी को मारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...सहारा मिले जो तुम्हारी हँसी का
भुला देंगे हम सारा ग़म ज़िन्दगी का
तुम्हारे लिये हैं तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...आ..., न ये चाँद होगा, न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा, तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...बिछड़कर चले जाएं तुमसे कहीं
तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं
जहाँ भी रहे हम तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...ज़माना अगर कुछ कहेगा तो क्या
मगर तुम न कहना हमें बेवफ़ा
तुम्हारे लिये हैं तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...