ये राह बड़ी मुश्क़िल है - The Indic Lyrics Database

ये राह बड़ी मुश्क़िल है

गीतकार - गुलजार | गायक - गीता दत्त | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - अक्स | वर्ष - 2001

View in Roman

ये राह बड़ी मुश्क़िल है
अंजान अभी तेरा दिल है
सूरत पे ना जा, बातों में ना आ
हर चीज़ यहाँ क़ातिल है
कागज़ के फूल में खुश्बू
क्यूँ ढूँढ रहा नादान तू
यहाँ रंग का जाल बिछाए
बैठे हैं लुटेरे हरसू
यहाँ दिल ना लगा, दामन को बचा
ये दगाबाज़ महफ़िल है
ये राह बड़ी मुश्क़िल है
अंजान अभी तेरा दिल है
लहराती चमकती रेती
पानी का है धोखा देती
मासूम नज़र क्या जाने
ये शोलों की हैं खेती
मत प्यास बुझा, धोखे में ना आ
ये बड़ी टेढ़ी मंज़िल है
ये राह बड़ी मुश्क़िल है
अंजान अभी तेरा दिल है