तन का कर ले बंद कीवादा - The Indic Lyrics Database

तन का कर ले बंद कीवादा

गीतकार - केदार शर्मा | गायक - कानन देवी, के सी डे | संगीत - आर सी बोराल | फ़िल्म - विद्यापति | वर्ष - 1937

View in Roman

तन का कर ले बन्द किवाड़ा
मन की खिड़की खोलअनुराधा फिर कहोतन का कर ले बन्द किवाड़ा
मन की खिड़की खोलतन का कर ले बन्द किवाड़ा
मन की खिड़की खोलहाँ
डर क्या जो छाया अंधियारा
डर क्या जो है दूर दूर किनारा
डर क्याabrupt changeडर क्या जो छाया अंधियारा
डर क्या जो है दूर दूर किनारा
डर क्या जो छाया अंधियारामधुसूदन दादा
मधुसूदन दादाअनुराधा
गोपाल गोपाल मुझे भी तुम्हाअरे पास ले आया
रुको नहीं रुको नहीं अनुराधा
कहे जाओ कहे जाओ
अनुराधा अनुराधाडर क्या जो छाया अंधियारा
डर क्या जो है दूर दूर किनारा
( पार करेगा है प्रीतम तेरा
मूरख मन मत डोल डोल रे ) -२मन की खिड़की खोल खोल रे
मन की खिड़की खोल