हे चंद्रवदन चंदा की किरानो - The Indic Lyrics Database

हे चंद्रवदन चंदा की किरानो

गीतकार - | गायक - राजकुमारी | संगीत - शंकरराव व्यास | फ़िल्म - राम विवाह: | वर्ष - 1949

View in Roman

हे चन्द्रवदन, चन्दा की किरन,
तुम किस का चित्र बनाती हो?
मन के भावों को रूप रंग दें
मन ही मन मुसकाती होवो सूर्यमुखी तुम चन्द्रमूखी
आशा का दीप जलाती हो
जब नैन मिले हो सूरज से
क्यूँ चाँद से प्रीत लगाती होजब नैन मिले तो हृदय मिले
जब रैन हुई बेचैन हुए
वो भी सुध बुध खो बैठा है
तुम जिसको पास बुलाती होतुम जिसकी शरन हो श्याम-वरन
अर्पन है जिस पे तन-मन-धन
है मनमन्दिर में छिपा हुआ
तुम जिस को देख लजाती हो