दिल से दिल मिलने का कोई करण होगा - The Indic Lyrics Database

दिल से दिल मिलने का कोई करण होगा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - चरित्रहीन | वर्ष - 1974

View in Roman

दिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होतीवैसे तो हम दोनों एक दूजे से हैं अभी अनजाने
कोई अगर देखे तो कहे बरसों के हैं मीत पुराने
कुछ है तुम में हम में
वरना इस मौसम में
फूलों की ऐसी बारात नहीं होतीदिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होतीजाने कहाँ से आए हो तुम हम आए कहाँ से जाने
तुमको ख़बर ना हमको पता दिल कैसे मिले दीवाने
शायद हम दोनों का
हाँ एक ही रस्ता होगा
वरना हमारी मुलाक़ात नहीं होतीदिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होती
दिल से दिल मिलने का कोई कारन होगा
बिना कारन कोई बात नहीं होती