जन्म जन्म का दुखिया प्राणी - The Indic Lyrics Database

जन्म जन्म का दुखिया प्राणी

गीतकार - स्वामी रामानंदी | गायक - के एल सहगल | संगीत - लाल मोहम्मद | फ़िल्म - तदबीर | वर्ष - 1945

View in Roman

जनम-जनम का दुखिया प्राणी (२)
आया शरण तिहारी (२)
भगवन, आया मैं आयाकदम-कदम पर घोर मुसीबत (२)
सर पे बिपदा भारी
जनम-जनम का दुखिया प्राणी
आया शरण तिहारी (२)
भगवन, आया मैं आयाबिछी है चारों ओर से आँसू (२)
बुझे न दीपक मेरा
मेरा जीवन इक दिया में (२)
छा न जाये अंधेरा (२)
तेज हवा से इसे बचा के, करना अब रखवारी
जनम-जनम का दुखिया प्राणी
आया शरण तिहारे (२)
भगवन, आया मैं आयासोई हुई (२) ज्वाला को जगा दो
बाकी जग को आग लगा दो
जले हुए मेरे मन की आशा
भगवन आस तिहारी
आया शरण तिहारी
भगवन, आया मैं आया
जनम-जनम का दुखिया प्राणी
आया शरण तिहारे (२)
भगवन, आया मैं आया