मेरे बच्चपन के साथी मुझे भुउल ना जाना - The Indic Lyrics Database

मेरे बच्चपन के साथी मुझे भुउल ना जाना

गीतकार - तनवीर नकवी | गायक - नूरजहां | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - अनमोल घडी | वर्ष - 1946

View in Roman

मेरे बचपन के साथी मुझे भूल ना जाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़मानाग़म फ़ुरक़त के सह ना सकूँगी
रोऊंगी कुछ कह ना सकूँगी
दुश्मन है सारा जहाँ, जाऊं कहाँ
तेरी उल्फ़त है जीने का बस इक बहाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़मानारात गुज़ारूं गिन गिन तारे
कैसे आऊं पास तुम्हारे
तुम हो कहीं मैं कहीं, चैन नहीं
हाये दुनिया ने दिल का मेरे ग़म ना जाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़मानाकोई दिल का दर्द ना जाने
अपने भी अब है बेगाने
रो रो के कहता है दिल, आ साजन मिल
बस इतना ही सुन ले मेरा है फ़साना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना