लाखों आशिक मर जाते हैं मेरी इक मुस्कान में - The Indic Lyrics Database

लाखों आशिक मर जाते हैं मेरी इक मुस्कान में

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, अभिजीत, जसपिन्दर नरूला | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - होगी प्यार की जीत | वर्ष - 1999

View in Roman

लाखों आशिक़ मर जाते हैं मेरी इक मुस्कान में
लाखों आशिक़ मर जाते हैं तेरी इक मुस्कान में
मेरे जैसा कोई नहीं है सारे हिन्दुस्तान में
तेरे जैसा कोई नहीं है सारे हिन्दुस्तान में
ओए होएखन खन खन खन चूड़ी खनके
छन छन छन छन पायल बाजे
हो सर सर सर सर चुनरी सरके
छम छम छम छम गोरी नाचे
ओ बलखा के ज़रा ठुमका लगा
दिलजानी अब जलवा दिखा आ ओ
हो लाखों आशिक़ ...मैं हूँ खुश्बू मैं हूँ शबनम
मैं हूँ शोला मैं हूँ बिजली
बचके रहना मुझसे लोगों आग लगाने मैं हूँ निकली
मेरी बिजली चल बिजली गिरा
ये जलेंगे हमें आएगा मज़ा आ ओ
लाखों आशिक़ ...